Haryana

सिरसा: अनुबंधित कर्मचारी के साथ लाखाें की ठगी

सिरसा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) : सिरसा में टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 5 लाख 84 हजार रुपए ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिरसा के हुडा सेक्टर 19 निवासी शमशेर सिंह अनुबंधित सरकारी कर्मचारी है।

शमशेर सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी टेलीग्राम आईडी पर एक अनजान व्यक्ति का मैसेज आया। उक्त व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने की बात कही। शमशेर सिंह का कहना है कि वह उक्त व्यक्ति की बातों में आ गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से 2 फरवरी 2024 को 29 हजार 292 रुपए एमएच सर्विसेज इंडसइंड बैंक के एक अकाउंट में यूपीआई के द्वारा ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद वह 30 हजार तो कभी 50 हजार रुपए ट्रांसफर करता रहा। शमशेर सिंह का कहना है कि वह 5 लाख 84 हजार 260 रुपए उक्त व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था।

इसके बाद उससे डिमांड कि जाने लगी कि 11 लाख रुपए और दो,आपने टास्क पूरा नहीं किया है। अगर रुपए जमा नहीं किए तो जितनी राशि जमा कराई वह नहीं मिलेगी। इसके बाद शमशेर सिंह को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। शमशेर सिंह ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात शख्स की पहचान कर ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top