सिरसा, 22 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने दिल्ली मेट्रो में टोकन काउंटर पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख 51 हजार रुपये की राशि भी बरामद की है। ओढां थाना प्रभारी अजय कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन कुमार उर्फ पवन पुत्र बलबीर सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि केशव पुत्र चिरंजी लाल निवासी गांव बप्पा जिला सिरसा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था जिसमें आरोपी द्वारा उसे व अन्य लोगों को दिल्ली मेट्रो में टोकन काउंटर पर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए, परन्तु न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस दिए। पीडि़त केशव ने बताया कि आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है। पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
डबवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 24 पेटी देशी शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नेे बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है। एएनसी प्रभारी सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार व राज निवासी किलियांवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम चौटाला रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब की ओर से एक बोलेरों कैंपर गाड़ी में अवैध शराब तस्करी के लिए लाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आई जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 24 पेटी अवैध शराब मार्का पंजाब भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपियों राजेश कुमार व राज को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस अवैध शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को काबू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
