सिरसा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के एफ ब्लॉक में बाइक सवार तीन युवक एक युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवती ने शोर मचाया, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का बयान दर्ज किया। पुलिस शनिवार काे आराेपियाें की तलाश में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार एफ ब्लॉक निवासी अर्चना यादव प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग की जॉब करती है। अर्चना कर कहना है कि शुक्रवार रात को वह ड्यूटी करके अपने घर आ रही थी। एफ ब्लॉक में वह मोबाइल पर बात करने लगी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। अर्चना का कहना है कि उसने मदद के लिए शोर मचाया,लेकिन आसपास खड़े कई लोगों में से एक भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद उसने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया।
अर्चना के पिता शिव यादव का कहना है कि शहर के पॉश एरिया में इस प्रकार की वारदात होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। शिव यादव का कहना है कि वे मूलरूप से यूपी के रहने वाले हैं। दुख की बात ये है कि घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन वे केवल तमाशा देखते रहे और मदद के लिए नहीं आए। वहीं,शहर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवती का बयान दर्ज करके अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA