Haryana

सिरसा: आंगनवाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन

मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर।

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों व समस्याओं का समाधान न होने पर बुधवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। आगामी 28 मार्च तक वर्करों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

जिलाभर की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर बुधवार को लघु सचिवालय पहुंची और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई। आंगनवाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान वीरो देवी ने कहा कि सरकार काम पक्का ले रही है तो आंगनवाड़ी वर्करों की नौकरी भी पक्की होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ग्रेजुएट और पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार और राज्य में बैठी सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को घटिया क्वालिटी के 2जी और 3जी के फोन दिए गए हैं और हमसे काम 5जी वाला लिया जा रहा है, जोकि बिल्कुल भी संभव नहीं है। पोषण ट्रैकर ऐप के आए दिन वर्जन बढ़ाते जा रहे हैं और फोन काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से कभी बच्चों की दादी कभी बच्चों की मां खाना लेकर जाती हैं, सरकार को यह शर्त हटाई जानी चाहिए कि एक ही शख्स राशन लेकर जाए।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को अधिकारियों द्वारा धमकियां दी जा रही है, कभी मानदेय रोकने की तो कभी नोटिस निकालने की। जिला प्रधान वीरो देवी ने कहा कि 11 मार्च 2025 को आंगनवाड़ी वर्करों ने विभाग को 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया था, लेकिन आज तक मांगों व समस्याओं का हल नहीं किया गया। इसलिए आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक उनका लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर सरकार ने कोई सुनवाई न की तो विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top