Haryana

सिरसा: मानसिक संतुलन खो चुके हैं अजय चौटाला: आनंद बियाणी

आनंद बियाणी

-हुड्‌डा जी पर टिप्पणी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय चौटाला

सिरसा, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के नवनियुक्त जिला मीडिया संयोजक आनंद बियानी ने कहा कि जेजेपी के तथाकथित राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा पूर्व मु यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को लेकर की जा रही टीका टिप्पणी पर करारी प्रतिक्रिया दी है।

यहां साेमवार काे जारी बयान में आनंद बियानी ने कहा कि अपने आपको जेजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले अजय चौटाला यह बताएं कि हरियाणा प्रदेश के अलावा देश के अन्य किस राज्य में उनका कोई नाम भी जानता है क्या? जो नेता अपने प्रदेशाध्यक्ष और अन्य नेताओं को नहीं संभाल पाए, उनको अपने गिरेबान में झांककर किसी तरह के बयान देने चाहिए।

बियानी ने कहा कि पहले राजस्थान विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनावों में जनता के वोट शेयर को देखते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। राजस्थान में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के बयान देने वाले अजय चौटाला की पार्टी के उ मीदवारों की जमानत जब्त हुई। ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय शब्द का प्रयोग ही नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अजय चौटाला ने जिस तरह से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं पर जो अस य और लज्जापूर्ण बातें कही हैं, उनके लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल भाजपा और जेजेपी के नेता कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि इसी घमंडी भाषा के विरोध के तौर पर लोगों ने उनका तिरस्कार किया है।

बियानी ने कहा कि देश के लोग सहिष्णु राजनीति को स्वीकार करते हैं। फीलगुड और शाइनिंग इंडिया की जब आपने बात की तो देश ने आपको आईना दिखा दिया था। अब 400 पार की बात की तो फिर देश की जागरूक जनता ने आपको अहसास करवा दिया लेकिन जिस तरह से यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के फरमान जारी करके हिंदू मुस्लिम किया जा रहा है, उससे देश की जनता कतई सहमत नहीं है। आपको नतीजों से कुछ सीख और समझ नहीं आती लेकिन वक्त और जनता सब कुछ बताने के लिए पर्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top