नाहन, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के नाहन में आज एक आपातकालीन स्थिति में पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई। जानकारी के अनुसार एक पच्छाद निवासी मरीज को एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी और उसे तीन यूनिट रक्त की तुरंत जरूरत थी क्योंकि उसके शरीर में सिर्फ तीन ग्राम रक्त बचा था। जब यह सूचना ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था को मिली जो रक्तदान के लिए हमेशा सक्रिय रहती है तो उन्होंने तुरंत सिरमौर पुलिस से मदद की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने इस जानकारी मिलने के बाद मात्र 10 मिनट में मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचकर रक्तदान किया। मीणा जी ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था से जुड़े हुए हैं और इस संस्था के साथ मिलकर कई बार आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदान कर चुके हैं।
इस राहत कार्य की जानकारी ड्रॉप्स ऑफ होप के अध्यक्ष ईशान राव ने दी और बताया कि एसपी मीणा का योगदान अत्यधिक सराहनीय है। उनके इस पहल से मरीज की जान बचाई जा सकी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर