सिरमौर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने गत मध्य रात्रि राजगढ़ उपमंडल के धनेच रोड स्थित डुंगू नाला के पास 1.035 किलोग्राम अफीम के साथ एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुधीर (35 वर्ष), पुत्र मोहन लाल, निवासी गांव खैरी, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुधीर अपनी मारूति कार में अफीम की खेप ले कर जा रहा था। पुलिस ने कार के डैशबोर्ड की तलाशी ली जहाँ से अफीम की खेप बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-18 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर