
नाहन, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है और पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में उत्तराखंड के देहरादून जिले के दो व्यक्तियों को 8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की एसआईयू (स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट) टीम पोंटा साहिब के यमुना पुल के पास गश्त पर थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि निर्माणाधीन पुल के पास दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों आदिल पुत्र स्व. निसार अली और साहबजाद पुत्र यूसुफ दोनों निवासी कुंजा ग्रांट तहसील विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पोंटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
इस वर्ष के पहले तीन महीनों में सिरमौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 52 अभियोग पंजीकृत किए हैं और कुल 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
