HimachalPradesh

सिरमौर में पहली बार होगा सिरमौर कब्बड्डी लीग का आयोजन

नाहन, 08 नवंबर (हिं.स.)। जैसे कि कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है, अगर हम अपने शरीर को निरोगी बनाना चाहते हैं, तो हमें खेल और व्यायाम के माध्यम से खुद को तंदुरुस्त और मजबूत बनाना होगा। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आज के समय में यह हमें एक बेहतर भविष्य भी दे सकते हैं। अगर आपमें कड़ी मेहनत, हुनर और प्रतिभा है, तो इसे सही मंच मिल सकता है।

इसी परिप्रेक्ष्य में, जिला सिरमौर में एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत होने जा रही है। सिरमौर कब्बड्डी लीग का आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है, जो न केवल कबड्डी के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर कब्बड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सिरमौर कब्बड्डी लीग का आयोजन हिमाचल प्रदेश के गुरु की नगरी पांवटा साहिब में नवंबर माह में किया जाएगा। इस लीग में केवल जिला सिरमौर की टीमें भाग लेंगी, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को एक मंच प्रदान करना और उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है।

कुलदीप राणा ने कहा कि सिरमौर कब्बड्डी लीग के आयोजन से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा। इस आयोजन से कबड्डी को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा और जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top