HimachalPradesh

सिरमौर गोरखा एसोसिएशन ने मनाया 54वां स्थापना दिवस

नाहन, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला गोरखा एसोसिएशन ने आज नाहन में अपना वार्षिक स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया। इस समारोह में जिलेभर से गोरखा समुदाय के लोगों ने भाग लिया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया और 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ गोरखा नागरिकों को सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता नाहन विधायक अजय सोलंकी ने दीप प्रज्वलन के साथ की। सिरमौर गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा कि गोरखा समुदाय लंबे समय से इस क्षेत्र में निवास कर रहा है, लेकिन उन्हें अब भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। केंट क्षेत्र होने के कारण उन्हें विशेष समस्याएं झेलनी पड़ती हैं, और उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया।

रंजीत सिंह राणा ने आगे कहा कि आज के वार्षिक समारोह में न केवल शिक्षा में अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया है, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समुदाय के कई युवा सेना में सेवा कर रहे हैं, और ऐसे में सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना आवश्यक है।

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top