कोलकाता, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिंगूर आंदोलन से जुड़ी ‘सिंगूर आंदोलन लोकल’ ट्रेन, जिसे ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए शुरू किया था, अब बंद होने जा रही है। रेलवे ने घोषणा की है कि एक जनवरी 2025 से यह ट्रेन बंद कर दी जाएगी। यह ट्रेन पिछले 15 वर्षों से चल रही थी और सिंगूर के लोगों के लिए परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन थी। इस फैसले के खिलाफ सिंगूर के विधायक और राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में मंगलवार सुबह सिंगूर स्टेशन पर एक विरोध सभा आयोजित की गई। मंत्री ने कहा कि रेलवे का यह निर्णय सिंगूर के लोगों के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने घोषणा की कि बुधवार को हावड़ा से तारकेश्वर जाने वाली लोकल ट्रेन को रोककर विरोध जताया जाएगा।
हरिपाल की विधायक करबी मन्ना ने बताया कि रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ‘सिंगूर आंदोलन लोकल’ अब तारकेश्वर तक ही चलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंगूर एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां 52 गांवों के लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। रेलवे जानबूझकर सिंगूर के लोगों की सुविधा खत्म करना चाहती है।
——–
भाजपा ने साधा तृणमूल पर निशाना
स्थानीय भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को ढोंग करार दिया। भाजपा के संयोजक मधुसूदन दास ने कहा कि तृणमूल नेता ‘सिंगूर आंदोलन’ का इस्तेमाल कर अपने राजनीतिक फायदे उठा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रेलवे को आरजी कर अस्पताल आंदोलन के नाम पर हर रूट पर एक नई ट्रेन शुरू करनी चाहिए।
——-
रेलवे का बयान
इस मुद्दे पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुसार, सिंगूर लोकल की जगह अब तारकेश्वर और हरिपाल से दो ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे सिंगूर के यात्रियों को भी कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेन को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सिंगूर आंदोलन ममता बनर्जी के राजनीतिक जीवन का एक ऐतिहासिक अध्याय रहा है। 2009 में रेल मंत्री बनने के बाद उन्होंने इस आंदोलन को यादगार बनाने के लिए ‘सिंगूर आंदोलन लोकल’ ट्रेन की शुरुआत की थी। अब इतने वर्षों बाद इसे बंद करने के रेलवे के निर्णय से तृणमूल कांग्रेस में मायूसी देखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर