Madhya Pradesh

सिंगरौलीः एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को चार किमी तक खाट पर ले जाना पड़ा

स्वास्थ्य केन्द्र की प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगरौली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देवसर के चंदनिया गांव में एक मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलने से परिजनों को खाट पर लादकर चार किलोमीटर तक ले जाना पड़ा। मंगलवार को इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम चंदनिया निवासी राजलाखन कोल की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सोमवार को 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद भी जब कोई सहायता नहीं मिली, तो मजबूरी में दो लोगों ने बांस की बल्ली के सहारे खाट पर रस्सी बांधकर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।

पीड़ित के बेटे सोनू कोल ने बताया कि उनके पिता को पेट दर्द समेत कई समस्याएं थीं। दर्द असहनीय होने के कारण उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना जरूरी था, लेकिन फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिल पाई। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. जैन ने मीडिया के सवालों से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top