सिंगरौली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में सोमवार को बस व बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में जीजा- साले है। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध जताया। मामले में पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार बैढ़न से इंदौर जा रही अंबे ट्रांसपोर्ट की तेज रफ्तार बस ने सेामवार दाेपहर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जीजा शिवरतन सिंह (32 वर्ष), निवासी फुलवारी और उनके साले कुंवर सिंह (30 वर्ष), निवासी दुधमनिया के रूप में हुई है।
मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक दूर जा गिरा, जबकि दूसरा करीब 10 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि, बरगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
यह घटना जिले में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की ओर ध्यान खींचती है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे