जम्मू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाय माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने, नई गौशालाओं के निर्माण, सख्त कानून बनवाने और गौ तस्करी रोकने की मांग को लेकर शुरू हुआ मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन आज 32वें दिन भी जोश और उत्साह के साथ जारी रहा। प्रदर्शन में अब गौ माता बोर्ड और सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग भी शामिल हो गई है।
आज के विशेष दिन में प्रख्यात गायक निधि सिंह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं और सत्संग एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा हमारी गाय माता हमारे जीवन का आधार हैं। उनके दूध, गोबर और गौमूत्र से समाज को जो लाभ मिलता है, वह अमूल्य है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम गाय माता के अधिकारों के लिए संघर्ष करें। उन्होंने महिलाओं से विशेष अपील की कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सरकार पर दबाव बनाएं।
इस मौके पर मौजुद मोनिका शर्मा ने कहा गाय हमारी माता हैं और उनके सम्मान व संरक्षण के लिए हम मूवमेंट कल्कि के बैनर तले पूरी निष्ठा से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए और गाय हत्या करने वालों को कठोर सजा देनी चाहिए। वहीं सुषमा शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और गौ तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने में अब और देरी न हो। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी, तो यह आंदोलन और तेज होगा।
इस अवसर पर सुरेश कुमार, मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर, अनुराधा ने कहा, सुशील और शशि और अन्य मूवमेंट कल्कि के सदस्यों भी अपने विचार रखे। यहां बताया गया कि यह आंदोलन केवल गाय माता के अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि समाज को जागरूक करने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए भी दृढ़ है। आंदोलन का लक्ष्य सरकार पर दबाव बनाकर सख्त कानून बनवाना और समाज में जागरूकता फैलाना है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा