-रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर यातायात पुलिस ने काटा चालान
-सेक्टर-68 में करण आहुजा के म्यूजिक कन्सर्ट में आए थे सिंगर बादशाह
गुरुगाम 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सिंगर बादशाह का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर साढ़े 15 हजार रुपये का चालान काट दिया। बादशाह यहां सेक्टर-68 में करण आहुजा के म्यूजिक कन्सर्ट में भाग लेने पहुंचे थे। वे तीन गाडिय़ों के काफिले के साथ पहुंचे थे।
बता दें कि सोहना रोड आयरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण आहुजा का लाइव कन्सर्ट था। इस कन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर बादशाह भी पहुंचे थे। वे एक थार गाड़ी के साथ तीन गाडिय़ों के काफिले में थे। बादशाह का काफिला जैसे ही बादशाहपुर में पहुंचा तो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना की। उनकी गाडिय़ों का काफिला बादशाहपुर से आयरिया मॉल तक रॉन्ग साइड में चला। यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार थार गाड़ी का नंबर एचआर-60एल-0005 है। काफिले में जो बाकी गाडिय़ां थी, उनमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था। जिस गाड़ी में बादशाह बैठे थे, वह गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम से पंजीकृत है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि किसी को भी यातायात के नियम तोडऩे की इजाजत नहीं है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा