Haryana

गुडग़ांव में 17 प्रत्याशी होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों के द्वितीय चरण का रैंडेमाइजेशन के दौरान मौजूद ऑब्जर्वर व अधिकारी।

-बूथ पर लगी ईवीएम की पोलिंग एजेंट को होगी जानकारी: समीर वर्मा

-चुनाव प्रक्रिया में बरती जा रही है पारदर्शिता: नरेंद्र कुमार दुग्गा

-मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का अनुक्रमांक तय किया

गुरुग्राम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के जनरल ऑब्जर्वर समीर वर्मा, नरेंद्र कुमार दुग्गा व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की उपस्थिति में मंगलवार को ईवीएम मशीनों के द्वितीय चरण का रैंडेमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, निर्दलीय उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पटौदी व सोहना विधानसभा के जनरल ऑब्जर्वर समीर वर्मा ने कहा कि इस रैंडेमाइजेशन के साथ ही यह तय हो गया है कि पटौदी, बादशाहपुर, गुडग़ांव व सोहना विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन की कौन से नंबर की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीन किस बूथ पर जाएगी। चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की लिस्ट उम्मीदवारों को भी दी जाएगी, जिससे कि वे जान सके कि अमुक नंबर बूथ पर अमुक नंबर की मशीन लगाई जाएगी। उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट मतदान के दिन जब बूथ पर बैठेंगे तो वह जान सकेंगे कि उनके बूथ पर इस नंबर की वीवीपैट, बीयू व सीयू मशीन लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से मशीन में तकनीकी खराबी आ जाए तो रिजर्व ईवीएम मशीनों में से मशीन को बदला जाएगा। उसकी जानकारी भी पोलिंग एजेंटों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी भी ईवीएम को बूथ पर ले जाने से पहले एक बार चेक अवश्य कर लें।

बादशाहपुर व गुडग़ांव विधानसभा के जनरल ऑब्जर्वर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसलिए उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के सामने यह रैंडेमाइजेशन किया गया है। इससे पहले जो रैंडेमाइजेशन किया गया था, उसमें ईवीएम मशीनों को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आवंटित किया गया था। इस बार विधानसभा के बूथ नंबर वाइज ईवीएम मशीनों को बांट दिया गया है। इनमें रिजर्व ईवीएम सहित बीयू व सीयू यूनिट 120 प्रतिशत व वीवीपैट मशीनें 130 प्रतिशत चुनी गई हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा।

डीआईओ विभू कपूर ने कंप्यूटर स्क्रीन पर रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा करवाया। सर्वप्रथम बादशाहपुर विधानसभा के लिए 621 बीयू व सीयू तथा 673 वीवीपैट का बूथ के अनुसार अनुक्रमांक निश्चित किया गया। सोहना विधानसभा के लिए 350 बीयू व सीयू तथा 379 वीवीपैट, पटौदी विधानसभा के लिए 310 बीयू व सीयू तथा 336 वीवीपैट व गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 1044 बीयू एवं 522 सीयू तथा 565 वीवीपैट का मतदान केंद्र के अनुसार क्रमांक निश्चित किया गया। गुडग़ांव में 17 प्रत्याशी होने के कारण यहां दो बैलेट यूनिट रखवाई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top