
सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ में सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृत व्यक्ति का नाम अमल पोद्दार बताया जा रहा है। वह मदानी बाजार इलाके का रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मदानी बाजार इलाके से एक जत्था महाकुंभ और विभिन्न तीर्थों के दर्शन के लिए निकला था। जिसमें मदानी बाजार इलाके के रहने वाले अमल पोद्दार और उनकी पत्नी भी थे। बुधवार को सांस लेने में दिक्कत के चलते महाकुंभ में अमल पोद्दार की मौत हो गई। बाद में यह सूचना मृतक के परिजन को दी गई। सूचना पाकर गुरुवार सुबह मृतक का बेटा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। घटना से इलाके में मातम छा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
