West Bengal

सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक ने पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

सिलीगुड़ी के भाजपा विधयक ने पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेदिनीपुर अस्पताल में एक्सपायरी सेलाइन के इस्तेमाल से एक प्रसूताओं की मौत को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को उक्त मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया था। इस बार सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराया।

विधायक शंकर घोष ने कहा, हमें लगता है कि राज्य सरकार ने जानबूझकर प्रसूताओं को मौत के मुंह में धकेल दिया है। जिस आरएल सेलाइन को लेकर यह घटना घटी है। उसे कर्नाटक समेत देश के कई राज्य काफी पहले ही रद्द कर चुके हैं। यहां तक कि इस सेलाइन का इस्तेमाल पिछले अप्रैल-मई में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी किया गया था।

फिर भी आरएल सेलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौत के लिए जिम्मेदार क्या है आरएल सेलाइन है? इसकी जांच की जरूरत है। यदि हां तो स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सेलाइन के इस्तेमाल की मंजूरी कैसे दे दी? इसी वजह से आज सिलीगुड़ी थाने में पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विधायक ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी बर्दवान रोड स्थित पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के कार्यालय में ताला लगा हुआ है। वहां कोई भी नहीं है। मेदिनीपुर अस्पताल की घटना में स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग सभी को जांच के दायरे में लाने की जरूरत है। इसके साथ ही जो लोग मरे हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों में राज्य की जनता का स्वास्थ्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री का तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। राज्य सरकार पहले ही घटना की सीआईडी जांच के आदेश दे चुकी है। मंगलवार सुबह सीआईडी के दो सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मेदिनीपुर अस्पताल पहुंचा। सीआईडी अधिकारियों ने अस्पताल अधिकारियों से बात की।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top