Bihar

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में शहर में मौन जुलूस

बांग्लादेश में हिंदुओं पर  हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में शहर में मौन जुलूस

समस्तीपुर, 5 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संपूर्ण सनातन समाज समस्तीपुर जिला द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामीक

कट्टरपंथियों द्वारा हमले हत्या लूट आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में शहर में मौन जुलूस निकालकर एक सभा आयोजित की गई।सभी सनातनियों के द्वारा सरकारी बस पड़ाव से शुरू होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः सरकारी बस पड़ाव पहुंचा

सभा की अध्यक्षता हीरा झा किया वहीं संचालन अनुपम कुमार झा ने किया।

अध्यक्षीय संबोधन में हीरा झा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले हत्या लूट आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंता जनक है तथा संपूर्ण सनातन समाज इसकी भर्त्सना करता है । वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है । विवशतावश बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा संरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय और अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।

विनय कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण सनातन समाज भारत सरकार से भी यह आवाहन करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के प्रयासों को हर संभव जारी रखें तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाए। नीतीश राज ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएं बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हर संभव प्रयासों की मांग करना विश्व शांति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top