CRIME

सिकटी पुलिस ने 117 लीटर नेपाली और विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:बरामद शराब और तस्कर

अररिया, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले की सिकटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों नेपाली और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों तस्कर नेपाल से शराब की तस्करी कर मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

गुप्त सूचना पर सिकटी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर यह शराब बरामद किया।तस्करों के पास से पुलिस ने 117 लीटर नेपाली शराब और करीबन दो लीटर विदेशी शराब बरामद किया।पुलिस ने तस्करों के पास से सुपर स्पलेंडर संख्या बीआर 38ए 2781 मोटरसाइकिल भी जब्त किया।गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top