Uttar Pradesh

सिक्किम काशी संस्कृति समागम शुरू, राजभवन में त्रिदिवसीय शिव मंदिर सुंदरीकरण महोत्सव

d062966d7430a08420ebbc401e98d09c_1991602154.jpg
49697f9c2f2bfc42c5b2f743fcc2ec4b_2090102455.jpg

-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र पांडे के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल सिक्किम में अनुष्ठान करा रहा

वाराणसी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिक्किम राज्य में धन-धान्य, सुख-समृद्धि व राष्ट्र की मंगलकामना के साथ राजभवन सिक्किम में त्रिदिवसीय शिवमंदिर पुनर्नवीकरण एवं सुंदरीकरण, नन्दीश्वर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल सिक्किम राजभवन में अनुष्ठान में भागीदारी कर रहा है। तीन दिवसीय सिक्किम काशी संस्कृति समागम में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और उनकी धर्मपत्नी कुमुद देवी मुख्य जजमान के रूप में उपस्थित रही।

इस अनुष्ठान में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो.नागेंद्र पाण्डेय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रो. भगवत शरण शुक्ल, प्रो. पतंजलि मिश्र, प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, प्रो. नारायण प्रसाद भट्ट राई, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अनुपम दीक्षित, डॉ. मणि झा, डॉ उत्तम ओझा, चार धाम नामची से पं. छबी लाल अधिकारी, पं. निर्मल गौतम, पं. पदम प्रसाद पोखरेल, पं. गंगाराम साप कोटा,तिब्बत रोड, गंगटोक के गुरु दिवाकर प्रधान ने भागीदारी की। आयोजन में सिक्किम और काशी की समृद्ध सांस्कृतिक संगम से पहले दिन की पूजा संपन्न हुई।

इस अनुष्ठान में गुरु दिवाकर प्रधान ने शिवमंदिर पुनर्नवीकरण में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। महोत्सव के दौरान गणपति पूजन, कलश पूजन, हवन, नवग्रह होम, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान,मंत्र पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम हुआ। इस अनुष्ठान का समापन 15 जुलाई को होगा। जिसमें विशेष पूजा और संस्कृत भाषा का विकास विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस संगोष्ठी में संस्कृत से संबंधित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय स्तर के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। पहले दिन कार्यक्रम में राजभवन के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top