
हरिद्वार, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । आर्यनगर स्थित करिश्मा बाजार में चार साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—की तस्वीर वाले सामान की बिक्री पर सिख समाज ने कड़ा विरोध जताया।
गुरु नानक देव जी प्रचार समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने बताया कि कुछ महीने पहले सिटी मजिस्ट्रेट को इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बिक्री से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, क्योंकि लोग सामान खरीदने के बाद उसे उपयोग कर फेंक देते हैं, जिससे असम्मान की स्थिति उत्पन्न होती है।
सिख समाज के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर ज्वालापुर कोतवाली में बाजार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सख्त कानून बनाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान बाबा पंडत, सुखदेव सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, सतपाल सिंह चौहान, जसकरण सिंह और जोगिंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
