CRIME

फतेहाबाद में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, भड़की सिख संगत

थाना प्रभारी को शिकायत देते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख संगत

फतेहाबाद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।स्कूल ढाणी लाम्बा में गुरुद्वारा दशमेश सभा गुरुद्वारे में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़ने का मामला सामने आया है। रविवार शाम को उक्त घटनाक्रम सामने आने पर गांव की सिख संगत में रोष फैल गया

जिस पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के

प्रधान सुखजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद गांव की सिख संगत देर शाम को रतिया सदर थाना में पहुचीं और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश को सारे घटनाक्रम की जानकारी देकर सिख संगत की धार्मिक भावना को आहत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की।

सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी से मिलने रतिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह, गुरुद्वारा दशमेश सभा स्कूल ढाणी लाम्बा के प्रधान सुखजीत सिंह, माहिल सिंह, गुरमुख सिंह, हद ग्रंथि बाबा बूटा सिंह ,आत्मा सिंह, नाजर सिंह सहित अन्य सिख संगत ने बताया कि उनके गांव के गुरुद्वारा दशमेश सभा में रविवार को अज्ञात व्यक्ति उपरी मंजिल पर विराजमान गुरु ग्रंथ साहब के हाल में घुस गया और गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करते हुए उसके अंग फाड़ दिए। प्रधान सुखजीत ने बताया कि थोड़ी देर बाद गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी बाबा बूटा सिंह हाल के दरवाजे को बंद करके नीचे आ गया लेकिन शाम को 5 बजे बाबा बूटा सिंह जैसे ही गुरु ग्रंथ साहब के पास पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि किसी व्यक्ति द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी कर उसके अंग फाड़ दिए हैं। जिस पर बाबा बूटा सिंह ने इसकी जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दी। बाद में कमेटी ने गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें एक व्यक्ति गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करते हुए दिखाई दिया

गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी होने का मामला गांव और क्षेत्र में फैलने पर सिख संगत में रोष फैल गया और स्कूल ढाणी लाम्बा में गुरुद्वारा दशमेश सभा में सिख संगत एकजुट हुई और घटनाक्रम पर रोष जताते हुए इसकी शिकायत सदर थाना में थाना प्रभारी को दी वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया कि इस घटनाक्रम को लेकर स्कूल ढाणी लाम्बा के गुरुद्वारे में सिख संगत की एक बड़ी पंचायत करने का निर्णय लिया है इस निर्णय में पूरे घटनाक्रम पर आगामी रणनीति और गुरुद्वारे की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी।

सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत के आधार पर धार्मिक भावना आहत करने के तहत

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top