अयोध्या, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीर बाल दिवस के अवसर पर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। संगोष्ठी के दौरान उनके वीरता की अमर गाथा को याद किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। दोनों साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह भारत के हर कोने में पैदा होंगे। देश और सनातन धर्म के लिए सब कुछ न्योछावर करने का कीर्तिमान दोनों ने स्थापित किया। बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए किया गया सर्वोच्च बलिदान वर्तमान पीढ़ी में धैर्य, साहस व त्याग को गुणों को विकसित करने का प्रेरणाश्रोत है।
जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को घर में उनके वीरता की कहानी सुनानी चाहिए। जिससे वीरता की इस अमर गाथा से देश का प्रत्येक बच्चा प्रेरित हो सके। इससे राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव बच्चों में जागृत होगा। यह देश के विकास में सहायक होगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे गौरवशाली इतिहास को छुपाने का प्रयास किया गया। तुष्टिकरण की राजनीति ने इसमें बड़ा योगदान दिया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि गुरुगोविन्द सिंह के चारो पुत्रों का बलिदान हमें धर्म व देश की रक्षा के लिए हमेंशा प्रेरित करता रहेगा। ज्ञानी नवदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस घोषित करके सिख समाज का वास्तविक सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरदार अजीत सिंह, तेजिंदर पाल टिंकल, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, अभिषेक मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह कमलाशंकर पांडे, शैलेंद्र कोरी, परमानंद मिश्रा, काशीराम रावत, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू राघवेंद्र पांडे, आकाशमणि त्रिपाठी, शिव गोविंद पांडे, कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम त्यागी व प्रतीक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय