
चित्तौड़गढ़, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले की गंगरार थाना पुलिस ने भीलवाड़ा सिक्सलेन स्थित टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान अफीम ले जाते सीकर जिले के एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित कांस्टेबल के कब्जे से 520 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है। आरोपित रोडवेज बस में सफर कर रहा था। इस मामले में गंगरार थाने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है साथ ही अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। गंगरार डिप्टी प्रभुलाल कुमावत के पर्यवेक्षण पर्यवेक्षण में गंगरार थाने के जाप्ता वाहनों की जांच कर रहा था। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर जोजरों का खेड़ा टोल नाका के पास हाईवे पर पहुंच नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। नाकाबंदी में लगे एएसआई कालुराम ने थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच को बताया कि टोल नाका गंगरार पर नाकाबंदी के दौरान एक रोडवेज बस को रूकवाया गया। इसमें एक पुरूष के पास कोई अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। इस पर थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच व थाने से एएसआई शिवलाल, हैड कांस्टेबल युवराजसिंह व महिला कांस्टेबल सुशीला के साथ हाईवे टोल नाका गंगरार पहुंचे। यहां संदिग्ध प्रतीत हो रहे आरोपित सीकर जिले के दोद थानांतर्गत फतेहपुरा निवासी राकेश जाट पुत्र केशरदेव रणवा जाट के कब्जेशुदा बैग की तलाशी ली। इसके बैग में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली से कुल 520 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपित के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर सामने आया कि वह सीकर जिले में सदर सीकर थाने पर पदस्थापित पुलिस कांस्टेबल है। ऐसे में पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध अफीम जब्त कर आरोपित कांस्टेबल राकेश जाट को गिरफ्तार कर गंगरार थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
