Madhya Pradesh

सीहोरः कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होगी शिव महापुराण कथा, व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

शिव महापुराण कथा, व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

– कथा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीहोर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर फरवरी माह में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सोमवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक चलने वाले ऑटो, टैक्सी तथा पार्किंग की दर निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं श्री विठ्ठलेश्वर सेवा समिति के समीर शुक्ला तथा विनय मिश्रा उपस्थित थे।

कलेक्टर-एसपी ने लिया कथा स्थल का जायजा

बैठक के पश्चात कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा पंडित प्रदीप मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कथा स्थल के आसपास के स्थानों, मार्गों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए वे 23 फरवरी को अपने डयूटी स्थल पर पहुँच कर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली भांति समझने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top