Uttar Pradesh

सिगरा पुलिस ने 150 कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा किया बरामद, चार कारोबारी गिरफ्तार

प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले कारोबारी: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के लगातार प्रयोग से बढ़ रही जानलेवा घटनाओं को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। अभियान में सिगरा पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नगर निगम पुलिस चौकी के हरिनगर कालोनी छित्तुपुर और माताकुण्ड लल्लापुरा में स्थित गोदामों में छापेमारी कर कुल 15000 किग्रा (150 कुंतल) चाइनीज मांझा बरामद किया। इस मामले में पुलिस टीम ने चार कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद मांझे की कीमत 1.5 करोड़ रूपए आंकी गई है।

गिरफ्तार कारोबारियों हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर निवासी जितेन्द्र कुशवाहा (31) वर्ष, कुंदन कुशवाहा (23) लल्लापुरा माताकुंड निवासी मो0 आजम (28),मो0 अफजल (33) के खिलाफ विधिक कार्रवाही की गई। शनिवार को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि शहर में लगातार चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को देख इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। सिगरा पुलिस टीम ने हरिनगर कालोनी के जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने नीचे गोदाम से लगभग 20 कुंतल,मो. आजम व मो. अफजल के घर माताकुण्ड लल्लापुरा से लगभग-130 कुंतल प्रतिबंधित मांझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया। इसके अलावा सारनाथ, रामनगर, मंडुआडीह एवं चौक क्षेत्र में भी छापेमारी कर प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top