West Bengal

राजभवन और नवान्न के रिश्तों में नरमी के संकेत, इस बार राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत

कोलकाता, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र दस फरवरी से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत राज्यपाल सी.वी. अनंत बोस के अभिभाषण से होगी। राज्य की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य 12 फरवरी को बजट पेश करेंगी, और सत्र 19 फरवरी तक चलने की उम्मीद है। यह एक साल के अंतराल के बाद पहला अवसर है जब राज्यपाल का अभिभाषण बजट सत्र की शुरुआत में हो रहा है; पिछले साल बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के बिना शुरू हुआ था।

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने पिछले वर्ष के सत्र को उचित ठहराया था, कहा था कि अनिश्चितकालीन स्थगन के बाद ही सत्र फिर से बुलाया गया था। इस बार, राज्यपाल को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। राजभवन और राज्य सरकार के बीच संबंधों में हाल के दिनों में सुधार देखा गया है, विशेषकर पिछले साल दिसंबर में जब राज्यपाल ने छह तृणमूल विधायकों को शपथ दिलाई थी, जिसमें मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी भी उपस्थित थे।

हालांकि, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने इस निर्णय पर तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हुआ था, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते हुए, स्थिति बदल गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top