– कांग्रेस ने आईएनडीआई गठबंधन में होने वाले सीट बंटवारे में मिल्कीपुर सीट पर ठोका अपना दावा
अयोध्या, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर ईडी गठबंधन में बिखराव होना शुरू हो गया है। समजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भले ही मिल्कीपुर के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट देने का इशारा किया है। किंतु ईडी गठबंधन के एक प्रमुख सहयोगी पार्टी कांग्रेस की भी निगाहें मिल्कीपुर सीट पर है। कांग्रेस भी मिल्कीपुर में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की मानें तो कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। लगभग आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिल्कीपुर में उप चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है। वैसे तो अभी ईडी गठबंधन में यह तय नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में किस पार्टी को बंटवारे में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं, फिर भी कांग्रेस पार्टी की ओर से अयोध्या की हॉट सीट मानें जाने वाली मिल्कीपुर विधानसभा से सीट की मांग सपा मुखिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। सपा मुखिया पहले से ही मिल्कीपुर की सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद को देने का संकेत दे चुके हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से मिल्कीपुर सीट की मांग पर अखिलेश यादव के पसीने छुड़ा दिए हैं। अखिलेश यादव के सामने आगे पहाड़ पीछे खाई वाला संकट है। वे यह नहीं सोच पा रहे हैं कि गठबंधन का धर्म निभाएं या पार्टी के वरिष्ठ नेता को दिया गया वादा निभाए। ऐसे में यदि मिल्कीपुर की सीट कांग्रेस के पाले में गई तो अवधेश प्रसाद का क्या होगा। ऐसे में अवधेश प्रसाद को एक जोर का झटका धीरे से लग सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय