– गत 26 सितंबर को दो गुटों के बीच हुआ था विवाद, अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोग हुए थे घायल
हरिद्वार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में अंधाधुंध फायरिंग कर 11 लोगों को घायल करने के मामले में फरार एक आरोपित को पुलिस ने शनिवार काे दबोच लिया। घटना के चार आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपित के कब्जे से एक चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक मिली है।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गत 26 सितंबर को क्षेत्र में एकम्स कंपनी के पास दो गुटों के बीच विवाद हो गया था। एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी थी। बचाव में कंपनी के अंदर घुस रहे एक पक्ष पर फायरिंग की गई थी, तब पांच युवकों के अलावा कंपनी के छह कर्मचारी भी घायल हुए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे। अगले दिन पुलिस ने चिन्यम डिग्री कॉलेज के पास मुठभेड़ के दौरान वेस्ट यूपी के बड़ौत के गैंगस्टर आयुष तोमर व उसके साथी कुलदीप बिश्नोई को पकड़ लिया था, जिनके पैर में गोली लगी थी। अन्य आरोपित सुबोध पाल और अश्वनी पाल उर्फ लवली को भी दबोच लिया गया था। जबकि एक आरोपित धीरेंद्र बक्शी उर्फ अनमोल निवासी विष्णुलोक कॉलोनी भेल फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे भी शनिवार को दबोच लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपित ने पिछले माह वाल्मीकि चौक ललतारौपुल से चोरी करने की बात कबूली है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला