CRIME

सिद्धार्थनगर: पांच अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त 

सिद्धार्थनगर, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चिल्हिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को पांच अन्तरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन तमंचा मय कारतूस, चोरी के जेवर सहित तीस हजार रुपये नकद, बोलेरो बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गये चोरों में से तीन चोर बहराइच जनपद के हिस्ट्रीशीटर हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना चिल्हिया व मोहाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने गगौरा वर्डपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन को रोककर तलाश ली गई। कार में बैठे पांचों युवकों के पास से अवैध तमंचा अन्य चीजें बरामद हुई तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आयी।

पूछताछ में अभियुक्तों ने इंदल चौहान, विनोद कुमार चौहान, सम्बारी, बछराम और नंद किशोर बताया है। इनमें इंदल चौहान, विनोद कुमार चौहान व सम्बारी जनपद बहराइच में अपने—अपने थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। अभियुक्तों ने बताया कि नाइट स्टार नाइन नाम से गैंग बनाकर चोरी,नकबजनी करते हैं। हम लोगों में सेंध काटने, ताला तोड़ने व रेकी करने में अलग-अलग एक्सपर्ट हैं। हम लोग चार पहिया वाहन से बस्ती, देवरिया, बलरामपुर , सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ आदि जिलों में घटना करने जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी

Most Popular

To Top