Uttar Pradesh

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह एक अक्टूबर को

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय

सिद्धार्थनगर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु का आठवां दीक्षान्त समारोह एक अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न होगा। उक्त सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कविता शाह ने एक प्रेस वार्ता में दी है।

उन्होंने ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ वाराणसी के प्रोफेसर वांड चुंग नेगी होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री योगेश उपाध्याय एवं शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगी। आठवें दीक्षांत के अवसर पर कुल 45 गोल्ड मेडल विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस बार एक नई पहल करते हुए समाज से आह्वान किया था कि विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर गोल्ड मेडल के लिए एडॉमेन्ट फंड में धनराशि जमा की जा सकती है। जिसके क्रम में इस बार 9 गोल्ड मेडल और सम्मिलित हुआ है। पहले छत्तीस कुलाधिपति गोल्ड मेडल प्रदान किया जाता था। दीक्षांत के अवसर पर 30 पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा उतीर्ण करने वाले 58161 छात्र-छात्राओं को भी उपाधि प्रदान की जाएगी। जिसमें 22574 छात्र एवं 35587 छात्राएं हैं। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के 83 प्रोजेक्ट संचालित रहे हैं। अत्यंत महत्वपूर्ण विषय यहां के प्राध्यापक को छह पेटेंट मिलना है। वर्तमान समय में 76 शोधार्थी विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न विषयों में शोध कर रहे हैं। इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से रोजगार के अवसर तथा स्टार्टअप का प्रशिक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रयास है। विश्वविद्यालय की भूमिका परिसर के अंदर ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के विकास में भी महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय में बुधस्य नैवेद्धयम केंद्र की स्थापना करके एक जिला एक उत्पाद के अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आसपास के किसानों को इस केंद्र के माध्यम से काला नमक धान और चावल उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने का प्रयास प्रारंभ किया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के सौजन्य से एक 54 सीटर नई बस प्राप्त हुई है। इसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर विश्विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के आवागमन हेतु बसें संचालित करने के आग्रह के क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर से दिन में अलग अलग समय पर दिन में तीन फेरा बसों का संचालन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के आने-जाने की दृष्टि से किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी

Most Popular

To Top