HEADLINES

राज्य का केंद्र को पूरा समर्थन: सिद्धारमैया

Cm

बेंगलुरू, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया करना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारी सरकार देश में आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह से दबाने और आतंकवादियों को हराने में केंद्र को पूरा सहयोग देगी।

उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े, निर्दोष लोगों की उनके परिवारों के सामने हत्या करना एक जघन्य कृत्य है। कश्मीर में पुलवामा और बालाकोट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और ऐसी घटनाएं फिर से दोहराई गई हैं। ऐसी घटना केंद्रीय खुफिया विभाग की विफलता के कारण भी हो सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पहले ही कुछ कदम उठा चुकी है। आतंकवादियों के सफाए के लिए आगे उठाए जाने वाले कदमों में राज्य सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top