Uttar Pradesh

रायबरेली में कई नामी फर्माें के दफ्तराें में एसआईबी की छापेमारी, दस्तावेजों को किया जब्त

छापेमारी करते एसआईबी के अधिकारी

रायबरेली, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्रांच (एसआईबी) की टीम ने रायबरेली में गुरुवार को बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है। टीम ने कई घंटे तक चले इस छापेमारी अभियान में बड़े उद्योग और उनसे जुड़े दफ्तरों में दस्तावेजों को खंगाला गया है। अधिकारियों ने जांच के आधार पर कार्यवाही की बात की है। बताया गया है कि शिकायतों के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।

जीएसटी की एसआईबी के उपायुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने जिले के इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्तिथ एक आयरन फ़ैक्ट्री पर छापा मारा। यहां पर जांच करते हुए टीम ने दस्तावेजों को सील कर कब्जे में ले लिया। टीम ने मल्सन इंटरप्राइजेज के नाम से बड़ी फ़ैक्ट्री के ऑफ़िस के लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी क़ब्जे में ले लिया है। इसके अलावा एसआईबी ने पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट के ऑफिस में भी छापेमारी की और उसके दस्तावेजों को ज़ब्त किया गया। एसआईबी के उपायुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ करापवंचना काे लेकर खरीद-बिक्री की सूचना मिलने पर यह छापेमारी की गई। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top