CRIME

एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: चार एसआई गिरफ्तार

एसआई भर्ती मामला : मादक पदार्थ तस्करों के 26 रिश्तेदार पेपर लीक के माध्यम से बने थानेदार, एसओजी जल्द लेगी एक्शन

जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया है। अब एसओजी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया। दरअसल एसओजी नौ अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी और टीम ने यहां से पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद इनकी चार को गिरफ्तार किया गया और एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एसओजी की टीम अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पूर्व में गिरफ्तार और रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पूछताछ में कुछ ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी दी है। उसकी जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर बुधवार सुबह ट्रेनी एसआई को आरपीए से डिटेन कर पूछताछ के लिए लाए थे। इसके गुरुवार को ट्रेनी एसआई मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड लेकर इन सभी ट्रेनी एसआई से कई सवाल-जवाब किए जाएंगे। साथ ही पैसों के बारे में जानकारी जुटानी है कि इन लोगों ने आरोपियों को पैसा कहां से लाकर दिया था। साथ ही इन के द्वारा और किस-किस को एसआई का पेपर दिया गया। इस तरह के कई सवाल इन ट्रेनी एसआई से रिमांड के दौरान पूछे जाएंगे।

गौरतलब है कि एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 46 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। इसके अलावा एसआई भर्ती 2021 धांधली मामले में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठने वाली वर्षा बिश्नोई को पूर्व मेें जोधपुर रेंज की टीम ने कोटा से गिरफ्तार किया था। जो काफी समय से स्टूडेंट बनकर फरारी काट रही थी। एसओजी वांटेड वर्षा बिश्नोई से पूछताछ कर रही है। वर्षा जालोर के सांचौर के सरनाऊ गांव की रहने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top