CRIME

एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: एसओजी ने एक और ट्रेनी एसआई गिरफ्तार

राजस्व अधिकारी ग्रेड - द्वितीय और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-फोर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में एसओजी ने किया पेपर लीक का खुलासा

जयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक और ट्रेनी एसआई को करौली से डिटेन किया है। एसओजी की टीम ट्रेनी एसआई रामखिलाड़ी मीणा से पूछताछ कर रही हैं।

एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि एसओजी ने उप-निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के सम्बन्ध में दर्ज मामले में रामखिलाडी मीणा पुत्र तेजराम मीणा निवासी गांव ओलवाडा सवाई माधोपुर हाल प्रशिक्षु एसआई रिजर्व पुलिस लाइन करौली को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।

रामखिलाडी मीणा ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा में अपने परिचित के मार्फत स्वयं के स्थान पर अन्य व्यक्ति को डमी कैंडिडेंट से परीक्षा दिलवाकर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना स्वीकार किया है। जिसके फलस्वरूप रामखिलाडी मीणा का मैरिट क्रमांक 1105 पर उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ था। रामखिलाड़ी को शनिवार को कोर्ट में पेश जाएगा। इस मामले में अब तक 49 प्रशिक्षु एसआई एवं 6 चयनित एसआई गिरफ्तार हो चुके है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top