Haryana

गुरुग्राम में तैनात एसआई की हिसार में हादसे में माैत, पत्नी घायल

गुड़गांव में तैनात था सब इंस्पेक्टर कुलदीप

हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर गांव के पास तेज

रफ्तार छोटा हाथी वह बाइक की टक्कर में बाइक सवार दंपति घायल हो गया। दोनों का उपचार

के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान हरियाणा पुलिस में

तैनात सब इंस्पेक्टर 43 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई। उनकी पत्नी सुरेश कुमारी का उपचार

चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव का रहने वाला कुलदीप पुलिस विभाग

में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। उनकी ड्यूटी गुड़गांव में थी वह 9 दिसंबर से

छुट्टी पर आया हुआ था। वह अपनी पत्नी सुरेश कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम

से हिसार आए थे। देर शाम कुलदीप वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब गांव के पास पहुंचे

तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरकर घायल हो गया। परिवार वाले दोनों

को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां सब इंस्पेक्टर कुलदीप की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सदर पुलिस मामले

की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top