Madhya Pradesh

इंदौर में यूपी पुलिस की कार के साथ हादसा, एसआई और 2 सिपाही घायल 

इंदौर में यूपी पुलिस की कार के साथ हादसा

इंदौर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदाैर शहर के विजयनगर इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआई और दाे सिपाही घायल हाे गए। सभी को मामूली चोट आई, जिन्हें निजी अस्पताल भेजा गया हैं।

जानकारी अनुसार घटना विजय नगर चाैराहे पर रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। उत्तर प्रदेश पासिंग कार नंबर यूपी 92 एपी 8722 तेज रफ़्तार से एबी रोड की तरफ आते हुए चौराहा पार कर रहे ट्रक नंबर एमपी 09 एचजी 8283 में आगे की तरफ से जा घुसी। कार में उतर प्रदेश पुलिस के एसआई और दो सिपाही बैठे थे। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने कार में बैठे एसआई और दो कांस्टेबल को बाहर निकाला, उनकी कार में नमकीन के पैकेट रखे हुए थे। पुलिस की गाड़ी से तीनों को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एसआई कार में अपनी पिस्टल ढूंढ रहे थे। जो बाद में उन्हें कार की सीट पर मिल गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार जब्त की हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top