सीतापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आएं हैं भजन एवं नैमिषारण्य के वेद पाठी बटुकों के मंत्रोच्चार श्यामनाथ तीर्थ पर पूजन-आरती 75 हजार जलते दीयों की रोशनी के बीच बाबा श्यामनाथ तीर्थ व मंदिर परिसर जगमगा उठा। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने तीर्थ पर रखे गए दीयों को एक दूसरे के सहयोग से जब जलाया गया तो समूचे परिसर का विहंगम दृश्य देखकर संगीतमय धुन पर भजनों के संग जयश्रीराम के उद्घोषों से समूचा परिसर गूंज उठा। तीर्थ कुंड पर आरती के बाद आसमान में आतिशबाजी ने सभी का मनमोह लिया।
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के दीपोत्सव की तर्ज पर माता सीता की नगरी सीतापुर में श्यामनाथ मन्दिर पर दीपोत्सव की यह परंपरा विगत एक वर्ष पूर्व से पड़ी थी इस बार नगर पालिका परिषद सीतापुर ने अमली जामा पहनाते हुए इस मुहिम को मूर्त रूप दिया। पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी व ईओ वैभव त्रिपाठी ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बाबा श्याम नाथ मंदिर परिसर का रंगरोगन कराया। साथ ही मंदिर परिसर की दीवारों पर देवी-देवताओं की आकृतियां भी पेंटिंग के जरिए उकेरी गई हैं। मंदिर समेत समूचे परिसर की आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है।
अयोध्या के दीपोत्सव की तर्ज पर शहर के श्यामनाथ मंदिर परिसर पर दीपोत्सव को भी अद्भुत,व अकल्पनीय बनाने के लिए पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी के नेतृत्व में टीम पिछले 15 दिनों से जुटी थीं।
दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम होते ही हजारों की संख्या में लोगो ने पहुँचकर दीपदान किया प्रदेश सरकार में मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने बाबा श्याम नाथ मंदिर पर अनोखी दिवाली मनाई। दीपोत्सव में प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बतौर मुख्य अतिथि श्यामनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन किया और भोले नाथ की आरती उतारी। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने मंदिर परिसर व तीर्थ कुंड पर दीप भी प्रज्जवलित किए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। जिसे देखकर सभी आनंदित हुए। लेजर शो के प्रस्तुतीकरण ने मौजूद सभी लोगो का मन मोह लिया।
कई सामाजिक संगठनों की रही भूमिका
श्यामनाथ मन्दिर तीर्थ परिसर में आयोजित दीपोत्सव को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद सीतापुर के अलावा राष्टीय स्वयंसेवक संघ, एनसीसी ,स्काउट नौजवान, विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, नर्मदेश्वर परिवार, वाल्मीकि समाज सेवा समिति, सीतापुर बार एशोसिएशन, विश्वम्भर इंटर कालेज के छात्रों समेत, सभासद संघ, व्यापारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने (Udaipur Kiran) से बताया कि सभी सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को दीपों का एक-एक ब्लाक आवंटित किया गया था,सभी के सहयोग से नगर पालिका परिषद आगे भी दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास करती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma