नाहन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा समर्थित नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर को एक बार फिर से समर्थन मिल गया है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अन्य रुष्ट पार्षदों की ओर से दोबारा समर्थन दिए जाने के बाद सिरमौर के जिला उपायुक्त ने 4 जनवरी को होने वाली अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को रद्द कर दिया है।
एसडीएम राजीव संख्यान ने बताया कि नगर परिषद के सभी 13 पार्षदों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को प्रस्तावित बैठक अब आयोजित नहीं होगी।
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को भाजपा समर्थित पार्षदों में से दो सदस्य श्यामा पुंडीर का समर्थन वापस ले चुके थे। इसके बाद 18 दिसंबर को कांग्रेस के 5 पार्षदों ने भी अध्यक्ष के खिलाफ डीसी को पत्र सौंपा था। लेकिन अब रुष्ट पार्षदों की ओर से समर्थन मिलने के बाद श्यामा पुंडीर के अध्यक्ष पद पर बने रहने का रास्ता साफ हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर