RAJASTHAN

भारत-पाक 1965 के युद्ध में सांचू आउटपोस्ट के कंपनी कमांडर श्याम सुंदर सिंह का निधन

भारत-पाक 1965 के युद्ध में सांचू आउटपोस्ट के कंपनी कमांडर श्याम सुंदर सिंह का निधन, बीएसएफ के महानिदेशक ने शोक संदेश भेजा

बीकानेर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सांचू आउटपाेस्ट के कंपनी कमांडर रहे, युद्धवीर श्याम सुंदर सिंह का मंगलवार काे निधन हाे गया। सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर से हाल ही इंस्पेक्टर जनरल के पद से रिटायर हुए पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के पिता श्याम सुंदर का गाैरवशाली करियर रहा है। 1965 के भारत-पाक युद्ध में सांचू आउटपोस्ट के कंपनी कमांडर के साथ-साथ 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी। ⁠पतंग उड़ाने वालों में मेजर साहब के नाम से प्रसिद्ध श्याम सुंदर ने ⁠1958 में महफिल पतंग क्लब की स्थापना की थी और वे ⁠बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में विशिष्ट सेवा, डिप्टी कमांडेंट के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें ⁠ईस्टर्न स्टार मेडल

⁠वेस्टर्न स्टार मेडल सम्मान और पुरस्कार मिल चुके है।

उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी विरासत अनगिनत जीवनों को छूने के माध्यम से जीवित रहेगी। उन्हाेंने ही सांचू को सार्वजनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सम्मान प्राप्त किया, जो उनकी अपरिहार्य विरासत का प्रमाण है।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top