Haryana

यमुनानगर:पटेल के सपनों का देश बनाने का लेना होगा संकल्प: श्याम सिंह राणा

रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

यमुनानगर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढी को नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का संकल्प लेना होगा।

इन्हीं तमाम उद्देश्यों को लेकर रन फॉर युनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

गुरुवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम दशहरा ग्राउंड, मॉडल टाउन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौड़ में सैकड़ों खिलाडिय़ों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया और सैकड़ो प्रतिभागियों ने दशहरा ग्राउंड से होते हुए नेहरू पार्क, मेला सिंह चौक से प्यारा चौक से होते हुए, मधु चौक से होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निवास के सामने से वापिस दशहरा ग्राउंड में पहुंचे।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आजाद भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है, उनकी जयंती को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता हैं। इस आयोजन से हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख मिलती हैं। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता व एकता का महत्व समझाता हैं। इस दौड़ में शामिल होकर सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। आज इस रन फॉर यूनिटी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को सरदार पटेल जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top