Sports

श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट, हंसराज और खालसा कॉलेज की शानदार जीत

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की खिलाड़ी अंशु प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्राप्त करते हुए

नई दिल्ली, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए लीग मुकाबलों में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, हंसराज कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने शानदार जीत दर्ज की।

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की बड़ी जीत

पहले मुकाबले में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने किरोड़ीमल कॉलेज को 8-1 के बड़े अंतर से हराया। टीम के लिए फरमान और राम यादव ने दो-दो गोल दागे, जबकि शेखर, सुमित, पुलकित और गुरमुख ने एक-एक गोल किया। किरोड़ीमल कॉलेज की ओर से एकमात्र गोल प्रज्ञात आनंद ने किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलकित को मिला।

हंसराज कॉलेज की दमदार प्रदर्शन

दूसरे मैच में हंसराज कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 5-0 से मात दी। हंसराज की ओर से सागर ने दो, जबकि गुरशिश, अमन और गौरव ने एक-एक गोल किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए गुरशिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

महिला वर्ग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की जीत

महिला वर्ग के मुकाबले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज को 1-0 से हराया। पिंकी ने एकमात्र विजयी गोल किया, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशु को मिला।

खालसा कॉलेज की कड़ी टक्कर में जीत

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने रोमांचक मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज एलुमनाई को 2-1 से हराया। खालसा की ओर से पवन और अंकित ने गोल किए, जबकि एलुमनाई टीम की ओर से सरवन ने एकमात्र गोल दागा। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के अंकित को दिया गया।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने आईआईटी दिल्ली को हराया

दिन के आखिरी मुकाबले में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने आईआईटी दिल्ली को 3-1 से मात दी। एसआरसीसी के लिए आयुष पांडे, विभांशु तिवारी और रितिक ने एक-एक गोल किया, जबकि आईआईटी दिल्ली की ओर से भावेश ने एकमात्र गोल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसआरसीसी के सिद्धार्थ को मिला, जबकि आईआईटी के भावेश को कंसोलेशन प्राइज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top