Uttrakhand

पहाड़ों की रानी मसूरी को पर्यावरण अनुकूल बनाएगा शटल सेवा, पर्यटकों की राह होगी सुगम 

मसूरी।

देहरादून, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ों की रानी मसूरी की सड़कों पर जाम से होने वाली परेशानियाें का समाधान जल्द ही होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने मसूरी में शटल सेवा शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद मसूरी ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किंग्रेग टैक्सी एसोसिएशन को शटल सेवा संचालन के लिए चुना है।

मसूरी में हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या का हल नहीं हाे पा रहा था।इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शटल सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था। उन्होंने हाथीपांव बैंड, क्रिंग्रेग पार्किंग और मसूरी मॉल रोड जैसे प्रमुख स्थानों का निरीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए थे। इस दिशा में तेजी से काम करते हुए उपजिलाधिकारी मसूरी और नगरपालिका परिषद ने शटल सेवा के संचालन का मार्ग प्रशस्त किया।

जिला प्रशासन की यह पहल मसूरी को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और सुगम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मसूरी में जाम की समस्या को हल करने और पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए यह पहल की गई है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

पर्यटकों और पर्यावरण के लिए फायदेमंद

इस शटल सेवा का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करना है, बल्कि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना भी है। इसके अलावा अनावश्यक वाहन आवाजाही में कमी आने से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

दो श्रेणियों में बांटा गया है शटल सेवा

मसूरी की शटल सेवा काे दाे श्रेणिणाें में बांटा गया है। इसकी कैटेगरी ए में एसयूवी और बड़ी कारें जैसे इनोवा, स्कॉर्पियो, आर्टिगा और एक्सयूवी जैसे वाहन और कैटेगरी बी में सेडान कारें स्विफ्ट डिजायर, मारुति सियाज, होंडा सिटी, होंडा अमेज, वरना और हुंडई औरा जैसी काराें काे शामिल किया गया है।

शटल सेवा के लिए मुख्य चार रूट तय

– किंग्रेग पार्किंग से लाइब्रेरी चौक, मसूरी।

– किंग्रेग पार्किंग से पिक्चर पैलेस, मसूरी।

– हाथीपांव से लाइब्रेरी चौक, मसूरी।

– हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस, मॉल रोड, मसूरी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top