Haryana

फरीदाबाद : दुकान का शटर उखाड़ सौ किलो कॉपर चाेरी

सीसीटीवी में कैद आरोपी।

फरीदाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में दुकान से 100 किलो कॉपर का पाइप चोरी हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें तीन बदमाश बाइक पर आते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेड़ी थाना क्षेत्र की न्यू भारत कॉलोनी के दुकानदार परविंदर कौर ने बताया कि रविवार शाम उन्होंने रोज की तरह दुकान बंद की और घर चले गए। साेमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। परविंदर कौर ने कहा कि दुकान का एक शटर उखड़ा हुआ था और गल्ले से 800 रुपए भी गायब थे। अंदर घुसकर देखा, तो काफी सामान बिखरा हुआ था और 100 किलो कॉपर पाइप गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर बाइक पर आते हुए दिखाई दिए, जो शटर तोडक़र दुकान में दाखिल हुए और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top