दक्षिण 24 परगना, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संदेशखाली में एक सभा की थी। अगले दिन यानी मंगलवार को भाजपा ने भी वहां सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, पुलिस ने भाजपा को इस सभा के लिए अनुमति नहीं दी थी। शुभेंदु अधिकारी फेरीघाट से पैदल मंच तक पहुंचे। सभा मंच से शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमके निशाना साधा।
इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को सबसे बड़ा दुष्ट बताते हुए कहा कि इतने दिन संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। इन अत्याचारों को मुख्यमंत्री भूल जाने को कह रही हैं सोचिए मुख्यमंत्री कितनी बड़ी दुष्ट हैं। शुभेंदु ने आगे कहा कि इतनी चोरी के बावजूद बंगाल में 39 फीसदी हिंदुओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया है और अगर पांच प्रतिशत हिंदू भाजपा को वोट दे तो ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री बनाया जा सकेगा तथा उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल से भी उग्रवादियों-जिहादियों का सफाया कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय