कोलकाता, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले में अल्पसंख्यक तुष्टिकरण और घुसपैठ का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला।
बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत घोजाडांगा सीमा पर एक विरोध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने इस राज्य का चेहरा बदल दिया है। माकपा ने जो शुरू किया आपने उसे पूरा कर दिया है। एक करोड़ रोहिंग्याओं को राज्य में प्रवेश दिया है। आपके एक मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी तो एक कदम आगे हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस इसे सही कर रहे हैं, यह आंतरिक मामला है। यहां की मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को सुरक्षा नहीं दे सकीं।
इस्कॉन भिक्षु चिन्मय प्रभु को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फिलहाल जेल में हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। उनकी रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार को घोजाडांगा सीमा पर एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की वजह से बांग्लादेश में हिंसा का माहौल बन गया है। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं। बांग्लादेश हम पर निर्भर है। भारत सैन्य शक्ति में चीन को टक्कर देने की क्षमता रखता है। अगर हम 97 उत्पाद नहीं भेजेंगे तो आपको चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे। अगर झारखंड से उत्पादित बिजली फरक्का के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, तो 80 प्रतिशत गांवों में रोशनी नहीं होगी।
शुभेंदु अधिकारी ने युद्धक विमान भेजने की चेतावनी देते हुए कहा कि 40 युद्धक विमान हासीमारा में रखे गए हैं। दो विमान भेजने से काम चल जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा