
कोलकाता, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी बीडीओ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र और शासन पर सुनियोजित हमला करार दिया है और इसे जिहादी ताकतों द्वारा अराजकता फैलाने की साजिश बताया है।
शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, मैं मुर्शिदाबाद के जलंगी बीडीओ कार्यालय में हुई बर्बर तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह विरोध नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हिंसा थी, जिसे जिहादी ताकतों ने अंजाम दिया, जिनका उद्देश्य समाज के अन्य समुदायों में भय फैलाकर वर्चस्व स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि इस हमले के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, सरकारी अधिकारियों को डराया-धमकाया गया और असंतोष के नाम पर भय और हिंसा का माहौल बनाया गया।
शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ममता बनर्जी सरकार की चुप्पी भयावह है। आखिर वह इस तरह की अराजकता को क्यों बढ़ावा दे रही हैं? क्या वोट बैंक की राजनीति राज्य के नागरिकों और संस्थाओं की सुरक्षा से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है?
दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की की मांग करते हुए उन्होंने लिखा, अगर राज्य सरकार इसके लिए सक्षम नहीं है, तो केंद्र सरकार से सहायता ली जाए। यही कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में पहला कदम होगा।
अपने इस संदेश में शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गृह मंत्रालय, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राज्य के गृह विभाग को टैग करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
