
कोलकाता, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी की खबर से जहां एक तरफ ख़ुशी का माहौल है वहीं पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सुनीता विलियम्स का नाम बदलने का आरोप लगाया है।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गलत बोल रही हैं। उन्होंने सुनीता विलियम्स की जगह सुनीता चावला का नाम लिया है, यह हमारे देश की बेटी का अपमान है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सुनीता विलियम्स का नाम बदल दिया है, जो शर्मनाक है।
हालांकि बुधवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की है। बुधवार को विधानसभा में सुनीता को दिए बधाई संदेश में ममता ने कहा, मैं उनसे जानना चाहती हूं कि उन्होंने किस तरह दर्द सहन किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह फिलहाल अंतरिक्ष विज्ञान का अध्ययन कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
