
यमुनानगर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने यमुनानगर जिले का दौरा करके पश्चिमी यमुना नहर पर चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने नहर निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिये।
गौरतलब है कि यह पश्चिमी यमुना नहर श्रुति चौधरी के दादा एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की सोच और नेतृत्व में बनाई गई थी। इसी ऐतिहासिक संदर्भ के चलते श्रुति चौधरी मंगलवार को यमुनानगर के हामिदा हैड के पास पहुंचीं और नहर के पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर में पानी की आपूर्ति के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े और कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रुति चौधरी ने बताया कि नहर की मरम्मत का कार्य तीव्र गति से जारी है और जल्द ही इसे पूरी तरह ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मरम्मत से नहर की जल आपूर्ति क्षमता में सुधार होगा, जिससे किसानों और आमजन को फायदा पहुंचेगा।
इस दौरान किसानों ने अपनी मांग रखी कि उनके लिए रास्ते की भारी दिक्कत हो रही है, जिसके चलते ठेकेदार दो-चार दिन के लिए रास्ता बना देता है लेकिन उसके बावजूद फिर बंद कर दिए जाते हैं रास्ते की समस्या को भी श्रुति चौधरी ने खोलने की बात कही और आश्वासन दिया कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
